Maharajganj

Maharajganj Video: दशहरा पर अखाड़े में उतरे सदर विधायक, दिखाई लाठी की बाजीगरी

 

आरएसएस के प्रथम और द्वितीय वर्ष प्रशिक्षित हैं विधायक कनौजिया, परंपरा निभाने में दिखा जोश

महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:-  दशहरा पर्व पर नगर का माहौल परंपरा और भक्ति से सराबोर रहा। दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के अवसर पर आयोजित बजरंग अखाड़ा खेल में इस बार विशेष दृश्य देखने को मिला। सदर विधायक जयमंगल कनौजिया जब कलाकारों की लाठी की बाजीगरी देख रहे थे तो खुद को रोक न पाए और मंच से उतरकर अखाड़े में पहुँच गए। नगर के तिराहे पर बजरंग अखाड़ा दुर्गा मंदिर द्वारा भव्य अखाड़ा खेल का आयोजन किया गया। पारंपरिक ढंग से लाठी, भाला और तलवार की कलाएं दिखाई जा रही थीं। इसी बीच विधायक कनौजिया ने भी लाठी उठाई और दमखम दिखाया। लोगों को यह जानकर और भी उत्साह हुआ कि विधायक स्वयं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रथम और द्वितीय वर्ष के प्रशिक्षित स्वयंसेवक हैं। यही कारण था कि उनकी लाठी पकड़ने की चाल और दांव में आत्मविश्वास झलक रहा था। दरअसल, अखाड़े की परंपरा सदियों से भारतीय समाज में वीरता और अनुशासन की मिसाल रही है। वहीं RSS का प्रशिक्षण भी शारीरिक क्षमता, आत्मरक्षा और अनुशासन पर बल देता है। इसी जुड़ाव ने विधायक की प्रस्तुति को और प्रभावशाली बना दिया। अखाड़े में विधायक को देखकर दर्शक जोश में आ गए और तालियों से उनका स्वागत किया। विधायक ने कहा कि भारतीय संस्कृति को जीवित रखने में अखाड़ों की परंपरा का बहुत महत्व है। यह नई पीढ़ी को वीरता, अनुशासन और समाजसेवा का पाठ पढ़ाती है। दशहरा के इस आयोजन में हर वर्ग के लोग शामिल हुए और देर तक विधायक का अखाड़ा खेलना चर्चा का केंद्र बना रहा।

यह भी पढ़ें : मनरेगा में धांधली का कमाल,खरीफ़ के मौसम में उगाई जा रही रबी की फसल